बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी, ना बैंड-ना बारात - Wedding at Vishnupad Temple

शादी में दूल्हे के माता-पिता और दुल्हन के भाई सहित 5 लोग शामिल हुए. पंडित ने हिंदू रिति रिवाज से मंत्र पढ़कर शादी संपन्न कराई.

गया
गया

By

Published : May 13, 2021, 6:16 AM IST

गयाःजिले में लॉकडाउन के बीच एकअनोखी शादीदेखने को मिली. विष्णुपद मंदिर के बाहरी परिसर स्थित विवाह मंडप में एक प्रेमी युगल ने बिना बारात और बैंड-बाजे की शादी रचाई.

ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी: थानाध्यक्ष ने थाने में प्रेमी युगल की कराई शादी

शादी में दूल्हे के माता-पिता और दुल्हन के भाई सहित 5 लोग शामिल हुए. पंडित ने हिंदू रिति रिवाज से मंत्र पढ़कर शादी संपन्न कराई. दरअसल लॉकडाउन के चलते कई तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं.

दूल्हा समीर राज व दुल्हन रितिका सिंह ने बताया ‘दोनों एक दूसरे से पिछले 4 वर्षों से प्रेम कर रहे हैं. शुरू में लड़की के घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे, दोनों के प्यार के सामने उन्हें झुकना पड़ा. दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details