बेगूसरायः जिले में यास चक्रवाती तूफानका असर दिखने लगा है. बलिया अनुमंडल क्षेत्र में भी तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन इस तूफान ने काफी तबाही भी मचाई है.
ये भी पढ़ेंः Yaas Cyclone: बिहार पहुंचा यास तूफान, कई जिलों में शुरू हुई बारिश, रहें सतर्क
अनुमंडल क्षेत्र के साहेपुर कमाल प्रखंड अंतर्गत सलेमाबाद में कई जगह फूस की छत हवा में उड़ गए. वहीं, डंडारी पथ पर कई जगहों पर सड़कों पर बड़े पेड़ गिर गए. जिसके बाद काफी देर तक सड़क पर परिचालन बाधित रहा. फिर ग्रामीणों ने सड़क पर गिरे पेड़ हटाए. जिसके बाद यातायात बहाल हो सका.
पेड़ गिरने से इलाके में बिजली आपूर्ति भी बाधित है. वहीं, लगातार हो रही बारिश की वजह से खेतों में लगी सब्जियों को भी काफी नुकसान हो रहा है. जिससे किसान काफी मायूस हैं.