पटना:ईद को लेकर शहर में तैयारियां तेज है. विधि व्यवस्था भंग न हो इसे लेकर पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में डीएसपी सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.
ईद को लेकर बढ़ी चौकसी, पटना पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च - dsp
पटना में डीएसपी सुरेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान भारी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स और कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे.
ईद को लेकर फ्लैग मार्च
इस फ्लैग मार्च में सैकड़ों की संख्या में मौजूद रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पटना पुलिस के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे. ये फ्लैग मार्च पटना के कारगिल चौक से शुरू हुआ और सब्जीबाग इलाके से होते हुए भिखना पहाड़ी तक पहुंचा.
चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि ईद काफी नजदीक है. शहर में विधि व्यवस्था ठीक रहे इसके मद्देनजर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के हर चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं.