जमुईः जिले के सदर अस्पताल में शनिवार को डेडिकेटेड कोविडहेल्थ सेंटर की शुरुआत की गई. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर सिविल सर्जन भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः 13789 नए कोरोना संक्रमितों में पटना में आंकड़ा 3 हजार के पार, हर घंटे 3 से अधिक लोगों की मौत
इस डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 77 बेड की व्यवस्था की गई है. जो पूरी तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपकरणों से लैस है.
बता दें कि जमुई में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. यहां रोजाना सैकड़ों लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है. जिले में फिलहाल 1554 सक्रिय मरीज है. अभी तक कुल 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.