बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः DM ने कोरोना को लेकर की बैठक, जांच और टीकाकरण का दायरा बढ़ाने का दिया निर्देश - सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र कुमार चौधरी

डीएम संजय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने, जांच का दायरा बढ़ाने और 18+ लोगों के टीकाकरण को लेकर चर्चा की गई.

lakhisarai
lakhisarai

By

Published : May 22, 2021, 6:34 PM IST

लखीसराय:जिला समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में डीएम संजय कुमार सिंह ने सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने, जांच का दायरा बढ़ाने और 18+ लोगों के टीकाकरण को लेकर चर्चा की गई.

से भी पढ़ेंः लखीसराय: शादी समारोह में लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

डीएम संजय कुमार सिंह ने बैठक में कहा कि पीएचसी बार 2 से 3 टीम गठित कर गांव-गांव जाकर कोरोना की जांच करें. साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य को एएनएम लगातार मॉनिटर करें और जरूरत के हिसाब से दवाई और ऑक्सीजन उपलब्ध कराएं.

संजय कुमार सिंह ने सिविल सर्जन से कहा कि जिले में हुई कोरोना जांच, अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या और वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी रोजाना पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र कुमार चौधरी के अलावा डीपीएम मो. खालिद हुसैन सहित स्वास्थ विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details