लखीसराय:डीएम संजय कुमार सिंह ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन और पंचायती राज पदाधिकारी समित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने जिला परिषद और पंचायती राज की सारी राशि को स्वास्थ्य सेवाओं में खर्च करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ेंःबड़ी खबर: बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
डीएम संजय कुमार सिंह ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण के हालिया दौर में जिला परिषद व पंचायती राज की राशि को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सदर अस्पताल के अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य स्वास्थ सेवाओं में इस्तेमाल होने वाले जरूरी सामग्रियों की खरीदारी की जाए.
लखीसराय जिले को जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्त को लेकर डीएम ने अधिकारियों को हरसंभव प्रयास करने तथा आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया. साथ ही सिविल सर्जन को ज्यादा से ज्यादा कोविड जांच तथा लक्ष्य के अनुकूल टीकाकरण का भी आदेश दिया.