बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोरोना से मृत 20 लोगों के आश्रितों को DM ने दिया 4-4 लाख का चेक - death due to corona in motihari

जिला में कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये का चेक मिला. डीएम ने कोरोना से मृत 20 मरीजों के परिजनों के बीच 80 लाख रुपये वितरित किए.

motihari
motihari

By

Published : May 22, 2021, 5:34 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना से मृत मरीजों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपया का चेक दिया गया. समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में कोरोना से मृत 20 मरीजों के परिजनों को डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने चेक सौंपा. लाभुकों के बैंक खाते में चार दिनों के अंदर राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी DM ने की बैठक, कहा- 15वें वित्त आयोग की राशि कोरोना के खिलाफ जंग में आयेगी काम

इस मौके पर डीएम ने बताया 'जिले में कोरोना से मृत 20 लोगों के आश्रितों के बीच 80 लाख रुपये का अनुदान वितरित किया गया. मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त अनुदान अनुग्रह के चेक को आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से मृतक के आश्रितों के बीच वितरित किया गया. डीएम के अनुसार जिला से पोर्टल अपडेट होने के बाद सरकार से अनुदान की राशि प्राप्त हो जाती है. राशि प्राप्त हो जाने के बाद अनुदान का वितरण होता है.

सीएम राहत कोष से दिया जाता है अनुदान
डीएम ने जिला के मेहसी, कोटवा, मोतिहारी, घोड़ासहन, मधुबन, चकिया, पताही, ढ़ाका, तुरकौलिया और अरेराज प्रखंड के मृतकों के आश्रित को चेक सौंपा. दरअसल, सरकार ने कोरोना से मरने वालों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये के अनुदान अनुग्रह देने की घोषणा की थी. जिसके तहत कोरोना मरीज की मौत के बाद उनके मृत्यु प्रमाण पत्र को सरकार के बेवसाइट पर अपलोड किया जाता है. जिसके आधार से जिला को राशि प्राप्त होती है. फिर उसे मृतकों के आश्रतों के बीच वितरित किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details