बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीडीयू जंक्शन पर मिल रहे डिस्पोजेबल कंबल, चादर और तकिया - corona in kaimur

वाणिज्य विभाग द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्रियों को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा यात्री डिस्पोजेबल कंबल, चादर, तकिया और उसका का कवर भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें निर्धारित कीमत अदा करनी पड़ेगी.

kaimur
kaimur

By

Published : May 2, 2021, 4:02 PM IST

कैमूर:कोरोना संक्रमण के लगातार हो रहे फैलाव को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 3.92 लाख संक्रमित

वाणिज्य विभाग द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर यात्रियों को कोरोना से बचाव से संबंधित सामग्री स्टेशन पर ही उपलब्ध कराने के लिए एक कियोस्क की शुरुआत की गई. यह कियोस्क स्टेशन के आरक्षण कार्यालय के पास वेटिंग हॉल की तरफ लगाया गया है.

यात्री इस कियोस्क पर कोरोना से बचाव में सहायक मास्क व सैनिटाइजर सहित अपनी यात्रा के लिए आवश्यकतानुसार डिस्पोजेबल कंबल, चादर, तकिया और उसका का कवर आदि प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को निर्धारित कीमत अदा करनी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details