बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सोमवार को 74 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि, 6 ने गंवाई जान

सोमवार को 74 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में 6 मरीजों की मौत हो गई. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 849 है.

motihari
motihari

By

Published : May 24, 2021, 10:03 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मरीजनों की संख्या एक सौ के नीचे रहा. सोमवार को 74 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में 6 मरीजों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

जिले में सोमवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 196 और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 7 संक्रमित सहित 203 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हुए. कोरोना की दूसरी लहल के बाद अभी तक कुल 9,185 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें से 7,585 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या 849
जिले में 246 संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 588 होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 15 मरीज को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 849 एक्टिव मरीज हैं. कोरोना की दूसरी लहर से अब तक 241 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details