बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समाज में साम्प्रदायिकता का विष घोलने में माहिर हैं गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे- मुन्ना तिवारी - बीजेपी

बक्सर कांग्रेस विधायक समेत विपक्षी पार्टी के तमाम नेता लगातार ये दावा करने में लगे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और जदयू के रास्ते अलग हो जाएंगे.

गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे पर बरसे कांग्रेस विधायक

By

Published : Jun 10, 2019, 2:34 PM IST

बक्सर: कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी ने गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दोनों नेता मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुके हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर लगातार बयानबाजी पर कांग्रेस विधायक ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह और अश्विनी कुमार चौबे मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुके हैं. इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. समाज में साम्प्रदायिकता का विष घोलने में ये दोनों माहिर हैं.

बयान देते कांग्रेस विधायक संजय तिवारी

'नीतीश कुमार कांग्रेसी विचार धारा के नेता'
विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कांग्रेसी विचारधारा का बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कांग्रेस की सोच के नेता हैं. इसी कारण एनडीए में होने के बाद भी एनडीए के विचारों से अलग अपनी राय रखते हैं. संजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी जैसे ही धारा 370 को छूने की कोशिश करेगी, नीतीश कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी का विरोध करेंगे.

'विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और जदयू के रास्ते होंगे अलग'
गौरतलब है कि बक्सर कांग्रेस विधायक समेत विपक्षी पार्टी के तमाम नेता लगातार ये दावा करने में लगे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और जदयू के रास्ते अलग हो जाएंगे. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां नीतीश के नेतृत्व में बिहार विधानसभा का चुनाव एक मंच से लड़ेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details