रोहतास:ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ के संयोजक सह अध्यक्ष राकेश रॉय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम खुला पत्र लिखा है. पत्र में कोरोनाकाल में निजी स्कूलों के द्वारा ऑन लाइन क्लासेज के नाम पर अभिभावकों से शुल्क वसूली और मनमानी का विरोध करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः Lockdown in Bihar: अनलॉक की ओर बढ़ रहा बिहार? आंकडे़ तो यही बता रहे हैं
दरअसल, उन्होंने पत्र लिखकर मांग किया है कि शिक्षा का निजीकरण पूर्णतः प्रतिबंधित हो. सबको एक समान निःशुल्क शिक्षा की उपलब्धता की गारंटी हो.
ऑल इंडिया अभिभावक संघ के संयोजक ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कोरोना काल में बिहार में स्थिति दयनीय है. इसलिए बिहार सरकार अविलंब सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देश जारी करे कि वे बच्चों और अभिभावकों को प्रताड़ित करना बंद करे. करोना काल अवधि में प्राइवेट स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस का 50 फीसदी ही लें और कोई अतिरिक्त शुल्क का डिमांड न करे, सरकारी नौकरी करने वालों के अलावा सभी अभिभावकों की स्थिती दयनीय है.
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि राष्ट्र एवं प्रदेश की इच्छा, आवश्यकता एवं जनाकांक्षा की पूर्ति के लिए इस पर कड़े से कड़े कदम उठाए एवं कार्रवाई करे.