बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: युवक की दोनों आंखें निकाली, हाथ भी तोड़ा, लाश को जमीन में दफन कर दिया - नालंदा में युवक की हत्या

बिहार के नालंदा जिले में पिछले तीन दिनों से गायब युवक की लाश मिलने के बाद गांव में सनसनी मच गई. बदमाशों ने किशोर किशोर की गला रेतने के बाद दोनों आंखें निकाल ली. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

nalana
nalana

By

Published : May 7, 2021, 2:32 PM IST

Updated : May 7, 2021, 10:00 PM IST

नालंदा(राजगीर):सरमेरा थाना क्षेत्र के गोवा काजीचक गांव से 3 दिनों से गायब किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. बदमाशों ने किशोर की गला रेतने के बाद दोनों आंखें निकाल ली और हाथ तोड़ कर निर्मम तरीके से हत्या करने के बाद शवको जमीन में दफन कर दिया.

इस घटना के बारे में बताया जाता है कि सरमेरा थाना क्षेत्र के गोवा काजीचक निवासी बसंत पासवान के 12 वर्षीय पुत्र देवेंद्र पासवान तीन दिन पूर्व से ही लापता था. जिसे काफी खोजबीन के दौरान गांव के ही ब्रह्मस्थान के पास से उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया. शव देखने के बाद परिजन ने बताया कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई, दोनों आंख निकाल ली गई है और हाथ भी तोड़ दिया गया है. इसके बाद जमीन में दफन कर दिया गया.

परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही गांव में एक पूजा का आयोजन हुआ था. इस दौरान गांव के ही जीतू पासवान से भोज के दौरान विवाद हुआ था. इसी विवाद में जीतू पासवान ने उसके पुत्र की हत्या करने की धमकी दी था और इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें:जमीन विवाद में चेचेरे भाई ने की हत्या, गिरफ्तारी की मांग पर सड़क जाम

इधर, घटना के बाद सरमेरा थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : May 7, 2021, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details