नालंदा(राजगीर):सरमेरा थाना क्षेत्र के गोवा काजीचक गांव से 3 दिनों से गायब किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. बदमाशों ने किशोर की गला रेतने के बाद दोनों आंखें निकाल ली और हाथ तोड़ कर निर्मम तरीके से हत्या करने के बाद शवको जमीन में दफन कर दिया.
इस घटना के बारे में बताया जाता है कि सरमेरा थाना क्षेत्र के गोवा काजीचक निवासी बसंत पासवान के 12 वर्षीय पुत्र देवेंद्र पासवान तीन दिन पूर्व से ही लापता था. जिसे काफी खोजबीन के दौरान गांव के ही ब्रह्मस्थान के पास से उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया. शव देखने के बाद परिजन ने बताया कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई, दोनों आंख निकाल ली गई है और हाथ भी तोड़ दिया गया है. इसके बाद जमीन में दफन कर दिया गया.