बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसव कराने आई महिला की मौत - women

परिजन खुद महिला को गोद में लेकर अस्पताल में प्रसव वार्ड से इमरजेंसी वार्ड का चक्कर लगाते रहे, लेकिन सदर अस्पताल में तैनात कोई भी स्वास्थ्यकर्मी मदद के लिये आगे नहीं आया.

डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत

By

Published : Jun 3, 2019, 10:10 PM IST

वैशाली: हाजीपुर सदर अस्पताल में प्रसव कराने आई एक महिला की मौत के बाद अस्पताल की कुव्यवस्था की पोल खुल गई है. प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को ले जाने के लिए ना तो स्ट्रेचर मिला और ना ही इलाज के लिए डॉक्टर. तड़पती महिला ने आखिरकार दम तोड़ दिया.

गर्भवती महिला की मौत
दरअसल प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला राजापाकर अस्पताल से रेफर होकर सदर अस्पताल हाजीपुर आई थी, लेकिन महिला की गंभीर स्थिति होते हुए भी किसी डॉक्टर ने उसकी सुध नहीं ली. जिसके चलते महिला ने दम तोड़ दिया. यहां तक की अस्पताल की ओर से महिला को स्ट्रेचर भी उपलब्ध नहीं कराई गई.

डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसव कराने आई महिला की मौत

डॉक्टरों की लापरवाही
परिजन खुद महिला को गोद में लेकर अस्पताल में प्रसव वार्ड से इमरजेंसी वार्ड का चक्कर लगाते रहे, लेकिन सदर अस्पताल में तैनात कोई भी स्वास्थ्यकर्मी मदद के लिये आगे नहीं आया. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने महिला का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा. अल्ट्रासाउंड करा कर जब उसे वापस लाया गया तब भी किसी डॉक्टर ने उसका इलाज नहीं किया जिससे महिला की हालत बिगड़ती चली गई.

किसी ने नहीं ली सूध
बाद में परिजन किसी तरह महिला को हाथ पर उठाए इमरजेंसी वार्ड की ओर गये, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

'मामले की होगी जांच'
हालांकि सिविल सर्जन ने प्रसव के लिए आई महिला की मौत मामले को गंभीर माना है और टीम गठित कर पूरे मामले की जांच कराने की बात कही हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details