बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में 'शोले': फिल्मी स्टाइल में टंकी पर चढ़ा युवक, बोला- प्रेमिका से कराओ शादी, वरना SUICIDE - विक्रमशेर गांव

निर्मली के विक्रमशेर गांव में 11वीं का एक छात्र लड़की से शादी की जिद लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. वह शुक्रवार देर रात टंकी के सबसे ऊपरी तल पर चढ़ गया और शोर मचाने लगा. उसकी एक ही जिद थी कि पहले यहां लड़की को लाओ, दिखाओ और शादी करा दो, वरना मरने दो. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

टंकी पर चढ़ा प्रेमी
टंकी पर चढ़ा प्रेमी

By

Published : Apr 10, 2021, 11:35 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 2:23 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल जिले के निर्मली में एक युवक ने अपनीप्रेमिकाकी चाहत में शोले फिल्म के उस दृश्य को ताजा कर दिया, जिसमें धर्मेंद्र यानी वीरू बसंती यानी हेमा मालिनी की चाहत में पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास करते दिखे थे. ताकि उसकी शादी बसंती से हो जाए.

निर्मली के विक्रमशेर गांव में 11वीं का एक छात्र लड़की से शादी की जिद लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. वह शुक्रवार देर रात टंकी के सबसे ऊपरी तल पर चढ़ गया और शोर मचाने लगा. उसकी एक ही जिद थी कि पहले यहां लड़की को लाओ, दिखाओ और शादी करा दो, वरना मरने दो...

ये भी पढ़ें:प. बंगाल विधानसभा चुनाव: 44 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 15.85 फीसद वोटिंग

पूरी रात प्रशासन की लाख मशक्कत के बावजूद वो सुबह तक पानी टंकी पर चढ़ा रहा और प्रशासन के लोग उसे समझाने में जुटे रहे. स्थानीय लोग प्रशांत को उसके परिजनों से शादी के लिए बात करने का आश्वासन भी दे रहे हैं. लेकिन वह लड़की से शादी की जिद पर अड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें:बिहार के थानेदार की बंगाल में पीट-पीटकर हत्या

प्रशांत का कहना है कि वह होली के दिन भी पानी की टंकी पर चढ़ा था. लेकिन तब उसे शादी का आश्वासन देकर उतार दिया गया. जब शादी की बात कही तो लोगों ने उसे वहां से भगा दिया. शनिवार सुबह भी लोगों की भीड़ पानी टंकी के पास देखने को मिली. 12 घंटे तक पुलिस-प्रशासन प्रशांत को समझाने में जुटी रही. वरीय अधिकारी और परिजनों से आश्वासन के बाद वह माना और पानी टंकी से नीचे उतरा.

वीडियो...

टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास
दरअसल, प्रकाश कुमार अपने ही गांव की एक लड़की से प्यार करता है. लड़की भी प्रकाश के प्यार में एक साथ जीने-मरने की कसम खा रखी है. दोनों बालिग हैं. लेकिन दोनों के माता-पिता इस शादी से नाराज हैं. इससे पहले भी प्रकाश ने होली के दिन पानी टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया था. लेकिन लोगों के समझाने के बाद वो मान गया था. फिर भी जब लोगों ने उसकी शादी उस लड़की से नहीं करायी तो नाराज होकर उसने फिर से आत्महत्या का प्रयास किया.

Last Updated : Apr 10, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details