सुपौल: जिले के किशनपुर में बिजली के नंगी तार की चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान राजपुर निवासी 60 वर्षीया दलित महिला उर्मिला देवी के रुप में की गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पिपरा औरकिशनपुर पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही है. जिस वजह से महिला का शव घंटों पड़ा रहा है.
ये भी पढ़ें : सुपौल: ट्रक ने 10 वर्षीय बच्ची को रौंदा, मौक पर मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
लापरवाही में गई महिला की जान
जानकारी के मुबातिक, मक्के की फसल की सुरक्षा के लिए मधुरा गांव निवासी महेश्वर मेहता ने खेत के चारों तरफ नंगे तार बिछा रखे थे. जिसकी जानकारी बस्ती के लोगों को नहीं दी गई थी. जिस कारण मृतका शौच के लिए घर से निकली. खेत में लगे नंगे तार की चपेट में आने से उर्मिला देवी की मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी पुलिस पदाधिकारी को भी दी गई. वहीं मृतका के पति रामाधीन पासवान को ग्रामीण पंचों द्वारा पांच लाख मुआवजे की बात कही गई है.
इसे भी पढ़े : सुपौल: लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर पथराव, मौके से बड़ी संख्या में पत्थर बरामद
सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस
इस बाबत पिपरा थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा निर्णय किया जा रहा है. यह किस थाना की घटना है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं किशनपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि जहां यह घटना हुआ है, वह स्थल पिपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है.