बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में घरेलू विवाद में सास ने की खुदखुशी, जांच में जुटी पुलिस - ईटीवी बिहार

सुपौल जिले में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने खुदकुशी कर ली. सुपौल सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश (SDPO Supaul Kumar Inderprakash )ने बताया कि मामले की मौखिक जानकारी पुलिस को मिली है लेकिन पुलिस जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

खुदखुशी
खुदखुशी

By

Published : Mar 27, 2022, 6:29 AM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के कमलजड़ी गांव में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने खुदकुशीकर (woman died in suspicious condition in supaul) ली. घर के भीतर ही महिला ने फांसी लगाकर खुदखुशी करने की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग उस आनन-फानन में सदर अस्पताल सुपौल ले गये. डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार के लोग अस्पताल से शव लेकर भाग निकले.

पढ़ें- मायके में जहर खाकर विवाहिता ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी

क्या है मामलाःकमलजड़ी गांव के वार्ड नंबर 10 एक परिवार में सास-बहू के बीच घरेलू विवाद में के बाद सास ने घर के पंखे से लटक कर जान दे दी. इस मामले में किसी पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार परिवार वाले मामले को रफा-दफा करने में लगे हुए. वहीं वरीय अधिकारियों के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सुपौल सदर एसडीपीओ बोलेःमामले में सुपौल सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि मामले की मौखिक जानकारी पुलिस को मिली है. न तो किशनपुर थाना में न ही मेरे पास इससे संबंधित कोई आवेदन मिला है. किशनपुर थाना मामले में परिवार के लोगों से जानकारी ले रही है. परिवार की ओर मामले में कोई आवेदन मिलता है या पुलिस को प्रथम दृष्टि में किसी के अपराध की जानकारी मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ें- छठ पूजा के लिए मिट्टी लेने गयी थी महिला, संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़ें:नशेड़ी पति ने की दहेज के लिए पत्नी की हत्या, भाई ने 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details