सुपौल:बिहार के सुपौल में घूस लेने का मामला (Bribery Case in Supaul) सामने आया है. जिले केत्रिवेणीगंज BDO आशा कुमारी (Triveniganj BDO Asha Kumari) का पंचायत योजना के काम करने के लिए 20 हजार रुपए घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. करीब 2 मिनट 45 सेकेंड के इस वीडियो में प्रखंड विकास पदाधिकारी और पूर्व मुखिया के बीच घूस की रकम बढ़ाने को लेकर खूब नोक-झोंक भी हो रही है.
ये भी पढ़ें-घोसी थाना का दारोगा घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथों दबोचा
बीडीओ का घूस लेने का वीडियो वायरल:वायरल वीडियो में दोनों के बीच लेनदेन को लेकर हो रही बात भी स्पष्ट रुप से सुनाई दे रही है. जिसमें त्रिवेणीगंज की प्रखंड विकास पदाधिकारी, गुडिया पंचायत के पूर्व मुखिया पति शिवनारायण यादव से सात निश्चय योजना के तहत 10 लाख रुपए की राशि भुगतान के नाम पर 25 हजार रुपए घूस की मांग कर रही हैं. जबकि मुखिया पति द्वारा 20 हजार रुपए हाथ में लेकर, 20 हजार में बात फाइनल करने की बात कही जा रही है.
बीडीओ- घूस नहीं लेना है
पूर्व मुखिया पति- लीजिए न नाटक नहीं कीजिए
बीडीओ- हम घूस नहीं लेंगे
पूर्व मुखिया पति- लीजिए ना नाटक नहीं करिए
बीडीओ-20 नहीं लेंगे