सुपौल: बिहार के सुपौल मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सुपौल सदर अस्पताल में मौत हो (Undertrial Prisoner Death in Supaul) गई. मृत कैदी को पहचान शहर के गौरवगढ़ निवासी 22 वर्षीय विमलेश कुमार के रूप में की गयी है. बुधवार रात मंडल कारा में विमलेश की तबीयत अचानक खराब हो गई. इसके बाद अगले दिन गुरुवार को उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां कुछ घंटों के भीतर उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
पढ़ें-बिहार: हाजीपुर जेल की लापरवाही, मुर्दे को लगाई हथकड़ी, मचा कोहराम
अपहरण के मामले में 1 मार्च को गिरफ्तार हुआ था गिरफ्तारःपरिजनों ने बताया कि विमलेश को अपहरण के एक मामले में 1 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. मृतक के घरवालों का आरोप है कि विमलेश को सदर अस्पताल लाए जाने की सूचना पर जब वह लोग पहुंचे तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया. बाद में उन्हें विमलेश की मौत की सूचना दी गई. घटना के बाद कुछ देर के लिए सदर अस्पताल में हो हंगामा भी हुआ. हालांकि सदर एसडीएम मनीष कुमार और पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.