बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supaul News: तेज रफ्तार ट्रक ने 3 बाइक सवार को रौंदा, 2 की मौके पर मौत - death in road accident in supaul

सुपौल में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. जिसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

two people died in road accident in supaul
two people died in road accident in supaul

By

Published : Aug 20, 2021, 11:31 AM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार (Road Accident) का कहर जारी है. ताजा मामला त्रिवेणीगंज थाना (Triveniganj Police Station) क्षेत्र के एनएच-327 ई पर लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर-11 का है. यहां तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ें -बिहार में बड़ा हादसा: 76 यात्रियों को लेकर सहरसा से दिल्ली जा रही बस मोतिहारी में पलटी

बताया जा रहा है कि एनएच-327ई पर लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर-11 के पास तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए निकल गया. बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही घटना की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -

बगहा में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 1 की मौत आधा दर्जन लोग घायल

पटना के बेली रोड ओवरब्रिज पर हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बाइक सवार पर पलटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details