बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ तीन आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार - Three arms supplier arrested

वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बाइक के साथ बरामद हथियार को भी जब्त कर लिया है.

सुपौल
तीन आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार

By

Published : Feb 4, 2020, 6:08 PM IST

सुपौल: जिले के विभिन्न थानों में जारी वाहन चेकिंग अभियान के दौरान त्रिवेणीगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन आर्म्स डीलर्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

बरामद हथियार

वाहन चेकिंग के दौरान धराए अपराधी
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बाइक के साथ हथियार को भी जब्त कर लिया है.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस की जांच में हुआ​​​​​​खुलासा
बता दें कि पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि तीनों अपराधी आर्म्स डीलर का काम करते हैं. हालांकि, पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर इनके अपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है. मामले में डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया कि अपराधियों की पहचान मधेपुरा जिले के कुमारखंड निवासी मो. रहमान और त्रिवेणीगंज थाना निवासी मो. जिब्राइल और मो. मासूम के रूप में की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details