बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: विषाक्त MDM से 18 बच्चे बीमार, भोजन में गिरा था गिरगिट - बच्चे बीमार

मध्य विद्यालय जयनगरा में मध्याह्न भोजन करने के बाद स्कूल के बच्चों की तबीयत खराब हो गई. बच्चों को इलाज के लिए प्रतापगंज पीएचसी लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, बच्चों ने परिजनों को बताया कि खाने में गिरगिट मरा मिला लेकिन शिक्षक ने उसे फेंकवा दिया और बच्चों से कहा इससे कुछ नहीं होता है.

एमडीएम खाने से बीमार बच्चे

By

Published : Aug 2, 2019, 8:43 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 10:44 PM IST

सुपौल: जिले के प्रतापगंज प्रखंड के सुखानगर वार्ड नंबर 13 स्थित मध्य विद्यालय जयनगरा में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन खाने से डेढ़ दर्जन बच्चे बीमार पड़ गये. बच्चों को इलाज के लिए प्रतापगंज पीएचसी लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ एचपी साहु ने सभी बच्चों को जांच कर दवा दी.

बीमार बच्चे

भोजन के बाद बच्चों का हुआ तबीयत खराब

बच्चों के तबीयत खराब होने के बारे में बताया जाता है कि मध्याह्न भोजन करने के बाद सबसे पहले वर्ग 8 की छात्रा राधा कुमारी को उल्टी हो गयी. कुछ देर बाद कई और छात्रों का जी मिचलाने लगा. बच्चों ने इसकी सूचना सहायक प्रचार्य शिक्षक को दी. लेकिन उन्होंने बच्चों की हालत नहीं देखी और स्कूल से बच्चों को छुट्टी दे दी.

एमडीएम खाने से बीमार बच्चों का पीएचसी में चल रहा इलाज

खाने में गिरा था गिरगिट

बच्चों के परिजन ने बताया कि बच्चे स्कूल से घर आने के समय रास्ते में उल्टी करते हुए किसी तरह अपने घर पहुंचे थे. बच्चों ने घर पर बताया कि स्कूल में खाना में गिरगिट मरा हुआ मिला था. जिसे शिक्षकों ने देखा और जंगल में फेंकवा दिया और बच्चों से कहा कि इससे कुछ नहीं होता है.

मध्य विद्यालय जयनगरा के बच्चे

दोषियों पर की जायेगी कार्रवाई

पीड़ित बच्चों के माता-पिता अपने-अपने बच्चों के साथ शिक्षा पदाधिकारी को घटना की सारी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भोजन में अंडा व फल मिलता है. लेकिन बच्चों को जहरीला खाना खिलाया गया. वहीं, घटना के बाद एक भी शिक्षक और रसोईया बच्चों को देखने तक नहीं आया. साथ ही उनलोगों ने लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की. प्रतापगंज के एमडीएम प्रभारी ने बताया कि बच्चों का इलाज जारी है. इनके स्वास्थ्य होते ही मामले की जांच की जायेगी और जो दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : Aug 2, 2019, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details