सुपौल: बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच खबर मिली है कि सुपौल में वोट देने पहुंचे बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने ऑबजर्वर पर धमकाने का आरोप लगाया है. उन्हें खराब ईवीएम के चलते काफी देर तक इंतजार करना पड़ा.
मतदान के बाद मीडिया से बात करते उन्होंने कहा कि बूथ संख्या 151 पर वोटिंग मशीन के खराब रहने के कारण मतदान की प्रक्रिया काफी धीमी रही. उन्हें कतार में एक घंटे इंतजार करना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब सामान्य प्रेक्षक बूथ पर आए तो वह मतदाता को धमकाने लगे. जिस वजह से भी 07 मिनट तक मतदान की प्रक्रिया रुक गई. जिसके बाद मतदाताओं के एतराज करने पर वह वापस चले गए.
वोट पर क्या बोले शाहनवाज
शाहनवाज ने कहा कि उनका यह वोट देश के आतंकवाद को चोट करेगा, भ्रष्टाचार को मिटाएगा, गरीबी दूर करेगा, बेरोजगारी को दूर करेगा, देश को मजबूत करेगा.उन्होंने कहा कि पहले मतदान किया है. इसके बाद जलपान करेंगे.