सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के नदी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के समीप गुरुवार को एक यात्री बस एवं बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवक की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक लाल रंग की बाइक पर सवार दो युवक निर्मली से पड़री गांव की ओर निर्मली-भलुवाही सड़क से जा रहे थे. वहीं भूलवाही की ओर से निर्मली की ओर बस तेज रफ्तार में आ रही थी. लालपुर गांव के समीप बाइक एवं बस की आमने-सामने टक्कर हो गई.
इसे भी पढ़ेंः Supaul News: नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर सोया युवक, चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचायी जान
"लालपुर गांव के समीप बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई है. जिसमे बाइक चालक व सवार की मौत हो गई. मृत युवक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बस को जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर फरार हो गया है"- राजीव कुमार, नदी थानाध्यक्ष
चालक-खलासी बस छोड़कर भागा: बाइक चला रहे कदमाहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी 19 वर्षीय अमित कुमार साफी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक पर सवार कदमाहा गांव के वार्ड नंबर 02 के 30 वर्षीय शिव कुमार साफी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे निर्मली अस्पताल ले जाया गया, जहां से दरभंगा रेफर कर दिया गया. दरभंगा ले जाने के क्रम में फुलपरास के पास शिव कुमार साफी की भी मौत हो गयी. हादसे के बाद बस चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन, ग्रामीणों ने सिपाही चौक के समीप पकड़ लिया. बस का चालक एवं खलासी गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा.
पिता की भी सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत: घटना के बाद निर्मली-भलुवाही मुख्य सड़क लालपुर गांव के समीप घंटों जाम की स्थिति बनी रही. घटना की जानकारी मिलने पर नदी थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जाम समाप्त कराया. घटना में मृत युवक अमित कुमार साफी के बारे में बताया जा रहा है कि दो वर्ष पूर्व उसके पिता जय प्रकाश साफी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. अमित अपने घर का एक मात्र कमाने वाला सदस्य था. वहीं शिव कुमार साफी के बारे में बताया जा रहा है कि शादीशुदा था. दो लड़की एवं एक पुत्र है.
परिजनों की मची चीख पुकारः लालपुर गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना के बाद हर किसी की आंखें नम थी. घटना की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मृत अमित कुमार की मां अपने पुत्र खोने के वियोग में रो-रोकर बेहोश हो रही थी. पुत्र के वियोग में मृतक की मां एक ही बात की रट लगा रही थी हौ भगवान आब कोना के रहबे. लोग भगवान से एक ही प्रार्थना कर रहे थे भगवान ऐसी मौत दुश्मन को भी नहीं देना.