सुपौल: जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 9 में स्थापित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड को आरबीआई ने मंजूरी दी है. इसके बाद ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद ने बैंक की शाखा का शुभारंभ किया. इस मौके पर बैंक प्रबंधन के निदेशक सहित जिले के दर्जनों पैक्स अध्यक्ष मौजूद रहे.
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सहकारी बैंक की स्थापना के बाद जिले के लाखों किसानों को कृषि के क्षेत्र में कई प्रकार की सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने कहा कि पैक्स के जरिए किसानों को उनकी अनाज का समर्थन मूल्य देने में अब सुविधा होगी.
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव के साथ अन्य आईबीआई गवर्नर को दी बधाई
बता दें कि इससे पहले पैक्स को किसानों को उनके भेजे गए अनाज का भुगतान करने के लिए बेगूसराय के बीहट ब्रांच पर निर्भर रहना पड़ता था. मंत्री ने बैंक को मंजूरी देने के लिए आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को बधाई दी. साथ ही दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी श्रंद्धाजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बैंक की स्थापना में पूर्व वित्त मंत्री का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
सुपौल से ईटीवी भारत की रिपोर्ट किसानों मे खुशी का माहौल
गौरतलब है कि जिला केंद्रीय सहकारी बैंक खुलने से किसानों में खुशी का माहौल है. इस बैंक के माध्यम से किसानों को आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड सहित ऋण मुहैया कराया जाएगा. वहीं, अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक के समान ही इस बैंक में भी ग्राहकों को बैंकिग सुविधा प्रदान की जाएगी.