सुपौल: अगले माह यानी अगले साल 2022 के शुरुआत में ही आसनपुर कुपहा-निर्मली नई रेललाइन (Nirmali Asanpur Kupaha Rail Section) कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा और सुपौल से जुड़ जाएगा. इसी कड़ी में रेल परिचालन जल्द किये जाने को लेकर सीआरएस एएम चौधरी ने नई रेलवे लाइन का शुक्रवार को निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें :रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! नए साल में शुरू हो जाएगा जमालपुर रेल सुरंग से ट्रेनों का परिचालन
ईस्टर्न सर्किल कोलकाता रेलवे सुरक्षा के कमिश्नर एएम चौधरी ने सीएओ पीके गोयल एवं अन्य अधिकारियों के साथ 12 मोटर ट्रॉली से आसनपुर कुपहा से निर्मली स्टेशन तक फाइनल निरीक्षण करते हुए (CRS AM Chaudhary Inspected Railway Line) रेलवे पटरी, स्टेशन पर बने सिग्नल व स्टोर रूम सहित स्टेशन मास्टर के कक्ष प्रतीक्षालय आदि का भी निरीक्षण किया. मौके पर डीआरएम आलोक अग्रवाल, डीओएम रूपेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार सहित रेलवे विभाग के कई अभियंता अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.
बता दें कि नये साल में मिथिलावासियों का सपना पूरा होने जा रहा है. मिथिला के कोसी और कमलांचल क्षेत्र एक बार फिर एक हो जाएंगे. अलगाव का जो दर्द कोसी कमला क्षेत्र के लोग झेल रहे हैं, वह अब मिट जायेगा. सुपौल, सहरसा की बेटी अपने पिता से मिलने मधुबनी, दरभंगा ट्रेन से जा पायेगी. लोगों के रोजगार की समस्या दूर होगी. लोग खुश हैं कि ट्रेन की सीटी हमारे गांव में फिर सुनाई देगी.