सुपौल: महागठबंधन में लगभग सभी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं अभी भी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का लिस्ट जारी नहीं की है. इस बीच छात्र राजद ने कांग्रेस के सीटिंग सांसद रंजीत रंजन को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है.
छात्र राजद का कांग्रेस के सीटिंग एमपी को सपोर्ट, भारी मतों से जीत दिलाने का दावा - student union
छात्र राजद के जिलाध्यक्ष विवेक यादव ने मुख्यालय स्थित लोहियानगर अपने आवास पर शनिवार को छात्र राजद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद थे.
छात्र राजद के जिलाध्यक्ष विवेक यादव ने मुख्यालय स्थित लोहियानगर अपने आवास पर शनिवार को छात्र राजद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें जिले भर के छात्र राजद कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने सुपौल से कांग्रेस के सीटिंग एमपी रंजीत रंजन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
भारी मतों से दिलाएंगे जीत
छात्र अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर छात्र राजद महागठबंधन उम्मीदवार रंजीत रंजन के पक्ष में मतदान करने के साथ भारी मतों से विजय दिलाएंगे. पूरे लोकसभा क्षेत्र में छात्र राजद कार्यकर्ता पूरी लगन से क्षेत्र में रंजीत रंजन के पक्ष में प्रचार करेंगे.