सुपौल: वीरपुर में 29 जनवरी को वार्ड नंबर-7 निवासी मनोज कुमार साह की हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन करते हुए शनिवार को सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मृतक के पिता राम बाबू साह के लिखित आवेदन पर घटना को लेकर वीरपुर थाने में कांड संख्या 35/21 दर्ज किया गया था. जिसमें 3 नामजद के अलावे तीन-चार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था. जिन्हें आज पकड़ लिया गया है.
प्रेम प्रसंग में की थी हत्या
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. बताया गया है कि मनोज कुमार साह का अभियुक्त की बहन शाहनाज खातून के साथ करीब 8-9 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी उसके भाई मो. महबूब उर्फ टिम्मा को हो गई थी. जिसके बाद टिम्मा ने मनोज कुमार साह को धमकाया भी था और मारपीट भी की गयी थी.