बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू से गोद कर हत्या, तीन गिरफ्तार - murdered in supaul

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड सात निवासी मनोज कुमार साह (21) गुरुवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, जहां उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.

supaul
supaul

By

Published : Jan 29, 2021, 9:44 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 9:55 PM IST

सुपौल: नगर पंचायत बीरपुर स्थित वार्ड सात के राम बाबू साह के 20 वर्षीय पुत्र मनोज साह को शुक्रवार की अहले सुबह चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी हत्यारा मौका ए वारदात से फरार हो गया.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड सात निवासी मनोज कुमार साह (21) गुरुवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, जहां उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ेंःनए चेहरे पर भरोसा, JDU ने जारी की 39 लोकसभा प्रभारियों की सूची

बताया जाता है कि शव को मिल्लत कॉलेज के समीप बांसबाड़ी में फेंक दिया. मृतक युवक का शव आज बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रेमिका के भाई समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details