सुपौल:बिहार के सुपौल (Supaul Crime News) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां तीन सगे भाईयों के बीच जमीन को लेकर हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. तीनों आपस में लड़ गए और एकदूसरे को पीटने लगे. इस दौरान दो छोटे भाईयों ने मिलकर बड़े भाई को पीट-पीटकर हत्या (Murder Over Land Dispute In Supaul) कर दी. घटना कोरियापट्टी पूरब पंचायत के हिरापट्टी गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें:पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या
बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या: जानकारी के अनुसारजदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के हिरापट्टी गांव वार्ड नंबर 12 में भूमि विवाद को लेकर भाइयों के बीच हुई हिंसक झड़प हो गयी. जिसमें बड़े भाई अशोक साह की मौत हो गयी. दरअसल, मृतक अशोक साह को अपने मंझले भाई राजो साह और छोटे भाई जयकुमार साह के साथ भूमि विवाद चल रहा था. सोमवार को मृतक का दोनों छोटे भाईयों से झड़प हो गया. इसी दौरान छोटे भाईयों ने मिलकर मृतक के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया.