बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: 3 नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित, 199 प्रत्याशियों के भाग्य का हुआ फैसला - etv news

सुपौल में नगर निकाय चुनाव संपन्न हो (Municipal elections concluded in Supaul) गया. तीन नगर निकाय के चुनाव के मतगणना का परिणाम घोषित हो गए हैं. 199 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला हुआ है. पिपरा, वीरपुर एवं निर्मली नगर पंचायत में दो दिन पूर्व 28 दिसंबर को हुए मतदान की गणना कर चुनाव परिणाम की घोषणा की गयी.

सुपौल में नगर निकाय चुनाव संपन्न
सुपौल में नगर निकाय चुनाव संपन्न

By

Published : Dec 30, 2022, 11:10 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में दूसरे चरण के तहत हुए नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election) को लेकर मतगणना का कार्य शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न किया गया. मतगणना का कार्य सुबह 08 बजे प्रारंभ हुआ. अलग-अलग नगर निकायों की अलग-अलग हॉल में मतगणना की व्यवस्था की गयी थी. मतों की गिनती हेतु प्रत्येक हॉल में पांच-पांच टेबुल लगाए गये थे. वहीं मुख्य, उप मुख्य पार्षद तथा वार्ड पार्षदों के लिये अलग-अलग टेबुल की स्थापना की गयी थी. जहां निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में मतों की गणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.

ये भी पढे़ं-मैला ढोने वाली महिला बनीं गया की डिप्टी मेयर, पूर्व सीएम मांंझी की बेटी को मिली मात

सुपौल में नगर निकाय चुनाव संपन्न : इस दौरान अन्य अधिकारी समेत मतगणना कर्मी तथा सभी प्रत्याशी व उसके अभिकर्ता मौजूद थे. बीएसएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया गया था. केंद्र के मुख्य द्वार पर पुलिस बल की तैनाती थी, जो प्रवेश पत्र की जांच व तलाशी के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश करने दे रहे थे. मौके पर बड़ी संख्या में पुरूष व महिला पुलिस कर्मी मौजूद थे. मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया था. इसके अलावा मतगणना केंद्र जाने वाले रास्ते में बेरियर लगाया गया था. जहां तैनात पुलिस बल प्रवेश पत्र जांच के बाद ही मतगणना केंद्र की ओर लोगों को जाने दे रहे थे.

199 प्रत्याशी के भाग्य का हुआ फैसला : मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं को बैठने के लिये पांडाल भी लगाया गया था. गौरतलब है कि पिपरा, निर्मली व वीरपुर नगर निकाय में होने वाले इस चुनाव में क्षेत्र के कुल 36 वार्डों में कुल 199 प्रत्याशी मैदान में थे. मतगणना संपन्न होने के साथ ही इन उम्मीदवारों के भाग्य का भी फैसला हो गया. मनोज कुमार सिंह बने नवगठित पिपरा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, अरूण कुमार गुप्ता को उप मुख्य पार्षद की कमान मिली है. पहली बार बने नगर पंचायत पिपरा में मुख्य पार्षद पद पर मनोज कुमार सिंह निर्वाचित घोषित किये गये. वहीं उप मुख्य पार्षद पद पर अरूण कुमार गुप्ता विजयी रहे.


पिपरा नगर पंचायत क्षेत्र के 11 वार्ड पार्षदों के चुनाव का परिणाम:-
01 अर्जुन कामत
02 जया देवी
03 चंदेश्वरी सादा
04 सलाम खां
05 सावित्री देवी
06 ज्योति देवी
07 आशीष कुमार
08 सुजाता देवी
09 मनोज कुमार
10 अंजुम प्रवीण
11 लीला कुमारी

निर्मली मुख्य पार्षद के रूप में दुलारी देवी निर्वाचित, ललिता देवी बनी उप मुख्य पार्षद. घोषित परिणाम के अनुसार निर्मली नगर पंचायत में मुख्य पार्षद के रूप में दुलारी देवी निर्वाचित घोषित की गयी. जबकि उप मुख्य पार्षद पद पर ललिता देवी ने जीत दर्ज की.

निर्मली नगर पंचायत : वार्ड पार्षदों के घोषित चुनाव परिणाम
01 माको देवी
02 सावित्री देवी
03 विष्णुदेव महतो
04 विनीत कुमार नाहर
05 रंजीत नायक
06 करिश्मा कुमारी
07 अरविंद कुमार
08 रामराजी कुमारी
09 मनोज कुमार
10 निशांत जैन
11 अनिल कुमार
12 मीरा कुमारी आनंद

वीरपुर नगर पंचायत :सुशील कुमार बने मुख्य पार्षद, रीमा दास को मिला उप मुख्य पार्षद का ताज. वीरपुर नगर पंचायत के लिए सुशील कुमार मुख्य पार्षद के रूप में निर्वाचित किये गये. उप मुख्य पार्षद पद पर रीमा दास निर्वाचित घोषित की गयी. वार्ड नंबर 07 एवं 11 में एक ही प्रत्याशी रहने के कारण वहां वार्ड पार्षद का चुनाव निर्विरोध हो गया.
वीरपुर नगर पंचायत : निर्वाचित वार्ड पार्षद
01 संगीता देवी
02 रत्नेश कुमार
03 आलोक कुमार कर्ण
04 सुधीरा देवी
05 कौशल्या देवी
06 साधना सिंह
07 जाहिदा परवीन निर्विरोध निर्वाचित
08 कमल कुमार सिंह
09 अजीत गुप्ता
10 अंजलि प्रिया पटेल
11 जाहिदा परवीन निर्विरोध निर्वाचित
12 रंजीत कुमार सिंह
13 ललिता मिश्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details