बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में फूड पॉइजनिंग, श्राद्ध की मिठाई खाने से 12 से ज्यादा बच्चे बीमार - supaul news

सुपौल में मिठाई खाने से कई बच्चे बीमार (Many Children Sick in Supaul) हो गए. सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से कई बच्चों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. डा सुनील कुमार ने बताया कि फूड पॉइजनिंग का मामला है. सभी बच्चो को भर्ती कर उसका समुचित उपचार किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

मिठाई खाने से बच्चे बीमार
मिठाई खाने से बच्चे बीमार

By

Published : May 10, 2022, 10:01 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल में मिठाई खाने से कई बच्चों को बीमार (Many Children Get Sick After Eating Sweets in Supaul) होने का मामला सामने आया है. जिले के छातापुर पंचायत वार्ड संख्या चार में श्राद्ध का मिठाई खाने से करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए. नाजुक अवस्था में सभी बच्चों को उपचार के लिए पीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया है. सभी बच्चें उल्टी, पेट दर्द और बुखार से पीड़ित हैं. जा रहा है. वहीं, कुछ को ऑक्सीजन लगाये गए हैं.

ये भी पढ़ें-मधेपुरा में परोसा गया जहरीला मिड डे मील.. खाते ही 2 दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार

'फूड पॉइजनिंग का मामला है. सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है. बच्चों का एक साथ इलाज करने के दौरान चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों में अफरातफरी की स्थिति बनी रही. सारा बच्चों का इलाज चल रहा है. ये सभी बच्चे को फूड पायजिंग हुआ है, सभी का इलाज किया जा रहा है. सभी बच्चो को भर्ती कर उसका समुचित उपचार किया जा रहा है. सभी ठीक हो जाएंगे.'- डा सुनील कुमार

श्राद्ध का मिठाई खाने से बच्चे बीमार:मिली जानाकरी के अनुसारसभी बच्चे छातापुर पंचायत वार्ड संख्या चार स्थित राजवाडा बस्ती के बताये जा रहे हैं. बच्चे के परिजनों ने बताया कि वार्ड संख्या पांच निवासी रामा सिंह की मां का श्राद्धकर्म था. तीन चार रोज पहले भोज का आयोजन हुआ था. रामा सिंह के रिश्तेदार के द्वारा भोज में बचे हुए मिठाई को मंगलवार दोपहर बस्ती मे आकर बच्चों के बीच बांट दिया गया. मिठाई खाने के बाद सभी बच्चों की स्थिति नाजुक होने लगी. जिसके बाद परिजन बच्चों को लेकर पीएचसी की ओर भागे. कुछ बच्चों का इलाज प्राइवेट क्लिनिक में भी चल रहा है.

कई बच्चों की हालत नाजुक: पीएचसी में भर्ती बच्चों में पांच वर्षीया पाखिया प्रवीण, सात वर्षीया लाडली प्रवीण, आठ वर्षीया नेहा प्रवीण, 20 वर्षीया निशा प्रवीण, चार वर्षीया गुलसितारा प्रवीण, आठ वर्षीया मो. लाडला, छह वर्षीया मो दिलजान और चार वर्षीय मो अबुजर शामिल हैं. वहीं सुशीला हाॅस्पीटल में पांच वर्षीय मो. तौफिक एवं तीन वर्षीय तुफैल का इलाज चल रहा है. जानकारी के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष आजाद लाल मंडल, रंजीत कुमार मिश्र, रंजीत पासवान अदि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मकशुद मसन, पंसस प्रतिनिधि मो साबीर पीएचसी पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए. सभी बच्चों का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें-बिहार दिवस: स्टॉल पर खाने के बाद 150 से अधिक बच्चे बीमार, PMCH में 11 भर्ती, अस्थाई अस्पताल में 60 इलाजरत

ये भी पढ़ें-Madhepura News: फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हुए 16 बच्चे, सभी सदर अस्पताल रेफर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details