सुपौल: भीमपुर थाना क्षेत्र के बेलागंज एसएच 91 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने ट्रक सहित चालक को धर दबोचा और भीमपुर थाने को घटना की सूचना दिया.
घर लौटने के दौरान सड़क हादसे का शिकार
जानकारी के अनुसार युवक अपने ससुराल अररिया जिले के घूरना बाजार से अपने घर रामपुर जा रहा था. इसी बीच बेलागंज में एसएच 91 पर छातापुर की ओर से भीमपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. मृत व्यक्ति की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत निवासी सुमन झा के रूप में हुई है. उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है.