बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी ने शराब के पैसे नहीं दिए तो पति ने फांसी लगाई, घर में मचा कोहराम - etv news

सुपौल में एक व्यक्ति को शराब पीने के लिए पैसे नहीं मिलने पर फांसी लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक राजकुमार चौधरी शराब पीकर घर आया और अपनी पत्नी से फिर शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा जिसके बाद पत्नी से उसे शराब खरीदने के लिए पैसा देने से मना कर दिया. जिससे नाराज राजकुमार ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.

पत्नी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो पति ने किया सुसाइड
पत्नी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो पति ने किया सुसाइड

By

Published : Aug 14, 2022, 10:57 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में एक शख्स ने सुसाइड (Man Committed Suicide in Supaul) कर लिया. जदिया थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के वार्ड नंबर 7 में रविवार को एक 52 वर्षीय अधेड़ ने घर में ही गले में गमछे का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राजकुमार चौधरी आदतन शराबी था. अन्य दिनों की भांति वह शराब पीकर घर आया तथा अपनी पत्नी कृष्णा देवी से और शराब पीने के लिए रुपए की डिमांड करने लगा. लेकिन पत्नी कृष्णा देवी ने रुपये देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई, कहासुनी के बाद पत्नी कृष्णा देवी दूध लेने के लिए पड़ोसी के घर चली गयी.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर के युवक ने हरिद्वार में लगाई फांसी, फंदे से लटका मिला शव

पत्नी ने शराब के पैसे नहीं दिए तो पति ने फांसी लगाई :इधर शराब पीने के लिए पैसे की डिमांड नहीं पूरी करने से आक्रोशित राजकुमार चौधरी घर में ही गले मे फांसी का फंदा लगाकर झूल गया. इसी बीच जब मृतक की बेटी अनिता अपने पिता को फांसी के फंदा में झूलते देख शोर मचाने लगी. युवती के शोर मचाने पर मौके पर स्थानीय लोग एवं राहगीरों की भीड़ लग गई. भीड़ में शामिल लोगों ने राजकुमार चौधरी को नीचे उतारा. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

शराबी था मृतक :मिली जानकारी के अनुसारघटना की जानकारी मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. वहीं अधेड़ की मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया. घर में चीख-पुकार मच गई, घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details