सुपौल:बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) लागू है. फिर भी राज्य में शराब बेचने और खरीदने का अवैध धंधा चल रहा है. ताजा मामला सुपौल जिले का है. जहां शराब तस्कर पिकअप में भारी मात्रा में नेपाली शराब लेकर जा रहे थे. लेकिन पुलिस को इसकी सूचना लग गई. जिसके बाद मद्य निषेद्य विभाग पटना और राघोपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पिकअप को पकड़ लिया. लेकिन छापेमारी के क्रम में शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ें:बेतिया: विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी जब्त
आठ हजार बोतलें बरामद: पुलिस ने पिकअप से आठ हजार नेपाली देसी शराब की बोतलें जब्त की है. राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश केशरी ने बताया कि पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर जिले के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई. आखिरकार राघोपुर थाना क्षेत्र के किसान चौकी पर पिकअप खड़ी दिखाई दी. पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी, चालक और खलासी भाग गए. पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें 267 कार्टन नेपाली देसी शराब मिला. जिसमें आठ हजार से ज्यादा बोतलें थी.