सुपौल: जिले में लगातार पिछले एक महीने से चोरी के मामले बढ़ गए थे. पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरजिला चोर गिरोह के दो सरगना की गिरफ्तारी की है. इसके साथ ही दो लग्जरी वाहन सहित चोरी के सामान की बरामदगी की गई है.
सुपौल: अंतरजिला चोर गिरोह के दो सरगना गिरफ्तार, दो लग्जरी वाहन सहित चोरी का सामान बरामद - भिरकी
9 नवंबर को वीरपुर में कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर अंतरजिला चोर गिरोह के दो सरगना को गिरफ्तार किया.
अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश
एएसपी रामानंद कौशल ने बताया कि 9 नवंबर को वीरपुर में कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई. एएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद जांच के दौरान गिरोह का पर्दाफाश हुआ.
चोरी के लिए सफारी का करते थे प्रयोग
गिरफ्तारों की पहचान पूर्णिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिलीप रविदास और मधेपुरा भिरकी के राजू मुखिया के रूप हुई है. चोरी के लिए यह गिरोह सफारी गाड़ी का प्रयोग करता था. पुलिस इसके अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.