बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: अपहृत युवक का शव नदी किनारे से बरामद, परिजनों ने जताया हत्या का शक - supaul pipra police station news

परिजनों का कहना है कि उन्होंने युवक के अपहरण होने के सूचना एक दिन पहले ही किसनपुर पुलिस को दी थी. लेकिन, पुलिस ने मामले पर संज्ञान नहीं लिया.

सुपौल में क्राइम

By

Published : Oct 15, 2019, 6:06 PM IST

सुपौल:जिले के पीपरा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पिपराही नदी के किनारे बरामद हुआ. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान किसनपुर थाना के परसा निवासी विष्णुदेव यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही युवक का अपहरण किया गया था. जिसके बाद अचानक मंगलवार को पिपराही नदी के किनारे उसका शव मिला.

गांव के ही लोगों ने किया अपहरण
परिजनों ने बताया कि विष्णुदेव यादव अपने ही गांव में हुए एक हत्याकांड का आरोपी रहा है. ऐसे में उस पर कार्रवाई चल रही थी. जिससे बचने के क्रम में वह भाग कर पंजाब चला गया था और 12 अक्टूबर को घर लौटकर कोर्ट में समर्पण करने वाला था, लेकिन उससे पहले ही गांव के कुछ लोगों ने उसका अपरहण कर लिया.

नदी किनारे से अपहृत युवक का शव बरामद

पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान
परिजनों का कहना है कि उन्होंने युवक के अपहरण की सूचना एक दिन पहले ही किसनपुर पुलिस को दी थी. लेकिन, पुलिस ने मामले पर संज्ञान नहीं लिया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन, अस्पताल में भी डॉक्टर ने शव का पोस्टमॉर्टम करने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details