बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: इंडो-नेपाल की समन्वय समिति की बैठक, शराब तस्करी समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा - bihar news

एसपी मनोज कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर इंडो नेपाल की बैठक की गई. बिहार में शराबबंदी है बावजूद नेपाल से शराब की तस्करी जारी है. शराब की तस्करी को रोकने के लिए आवश्यक नीतियां बनाई गई है. जिसका असर जल्द ही दिखेगा.

सम्न्वय समिती की बैठक

By

Published : Nov 17, 2019, 10:59 PM IST

सुपौल: बीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित कोसी अतिथिशाला में एसपी की अध्यक्षता में इंडो-नेपाल की समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान स्थानीय विधायक नीरज कुमार बबलू भी पहुंच कर दोनों देश के अधिकारियों से मुलाकात की.

डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में शराब, नशीली दवाओं की तस्करी, हथियार के कारोबार, मानव तस्करी समेत खुली सीमा होने के कारण आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, बॉर्डर की गतिविधियों पर कंट्रोल करने के लिए चर्चाएं की गईं.

इंडो नेपाल पुलिस मिलकर लगाएंगे शराब तस्करी पर रोक

समन्वय समिति की बैठक
बैठक में नेपाल की ओर से सुनसरी जिले के एसपी विनोद पोखरेल, एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमांडेंट एच के गुप्ता के अलावा इंटिलिजेंस एजेंसी के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने ए- दूसरे को बुके और शॉल देकर सम्मानित भी किया.

शराब तस्करी को रोकने के लिए बनाई गई नीति
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर इंडो-नेपाल की बैठक की गई. बिहार में शराबबंदी है. बावजूद इसके नेपाल से शराब की तस्करी जारी है. शराब की तस्करी को रोकने के लिए आवश्यक नीतियां बनाई गई हैं. जिसका असर जल्द ही दिखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details