सुपौल:जिले में एक ही थाना क्षेत्र में बेलगाम अपराधियों ने दो लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. पहली घटना त्रिवेणीगंज थाना के डपरखा के पास की है जहां एलएनटी फाईनेंस कंपनी के कर्मी से अपराधियों ने हथियार के बल पर 75 हजार रुपये लूट लिये. वहीं, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार सड़क मार्ग पर अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़कर 50 हजार रूपये निकाल लिये.
एक ही दिन में दो जगह लूट की घटना से लोग दहशत में है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि त्रिवेणीगंज के मुख्य बाजार सड़क मार्ग पर एक दंपति को अपराधियों ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया, फिर उनकी बाइक की डिक्की से 50 हजार निकालकर रफूचक्कर हो गये.