सुपौल: जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक पति ने पत्नी के शराब पीने से मना करने पर अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के बाद वहां जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लौकहा ओपी की पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पत्नी के शराब पीने से मना करने पर पति ने घर में लगाई आग, सामान जलकर राख - अमहा पंचायत के वार्ड नंबर तीन
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रामशंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शराब पीने से मना करने पर लगा दी आग
मामला सदर थाना क्षेत्र के अमहा पंचायत के वार्ड नंबर तीन का है. रामशंकर शर्मा यहां अपने परिवार के साथ रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि रामशंकर नशेबाज किस्म का है. वह आए दिन अपनी पत्नि के साथ शराब पीकर मारपीट करता था. गुरुवार को भी उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आए दिन की मारपीट से तंग आकर जब पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो रामशंकर ने अपने ही घर में आग लगा दी.
ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू
ग्रामीणों ने बताया कि रामशंकर घर को आग लगाने के बाद वहीं पास में बैठकर नशे में झूमता रहा. आग लगने के बाद वहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वहीं, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रामशंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.