सुपौल:बिहार के सुपौल में पुलिस ने ब्राउन शुगर, गांजा, प्रतिबंधित दवाओं समेत चार तस्करों को दबोचने में बड़ी कामयाबी हासिल (Supaul Crime News) की है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने दी. उन्होंने कहा कि इंडो नेपाल बॉर्डर पर भारत से नेपाल मादक पदार्थों को तस्करी करने के मामले में तस्करों को पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें-Patna Crime: पटना जानीपुर में मादक पदार्थ के तस्कर के घर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी
भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त :पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने कहा कि- "चेकिंग के दौरान ही एक मारुति कार को रोककर उसमें सवार व्यक्तियों से जब पूछताछ की गई तो कार में सवार व्यक्ति ने अपना नाम योगानंद मंडल उर्फ बुधन मंडल दूसरा पंकज कुमार सिंह बताया जो दोनों नेपाल देश के भारदा थाना इलाके के सप्तरी जिला के निवासी हैं. तीसरा मुकेश कुमार मंडल भीमनगर ओपी का निवासी है. सभी की तलाशी लेने के दौरान योगानंद के पेंट से 35.72 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ."
चार तस्कर गिरफ्तार :मुख्य अभियुक्त योगानंद मंडल उर्फ बुधन मंडल से कड़ी पूछताछ जब पुलिस ने की तो पुलिस को उसने बताया कि यह ब्राउन शुगर ललन मेहता जो कि अररिया जिले के बेला गांव का रहने वाला है उससे ही उसने खरीदा है. पुलिस ने बताया कि लल्लन मेहता बनैलीपट्टी में एक गैराज के पास रहता है. ललन मेहता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
पूछताछ के क्रम में ललन मेहता की निशानदेही पर उसके उजाला रंग की हुंडई कार से 8 किलो गांजा सहित भारी मात्रा में मादक पदार्थ और अन्य सामान मिला है. छापेमारी दल में वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा, वीरपुर थाना अध्यक्ष दीनानाथ मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार निराला, भीम नगर ओपी के अध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह, एसएसबी 45 में बटालियन के निरीक्षक विकास चंद्र विश्वास समेत पुलिस बल शामिल थे.