सुपौलःसंघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2020 में सुपौल के रहने वाले हर्ष पराशर ने 233वां रैंक हासिल की है. हर्ष की इस कामयाबी के बाद उनके परिवार सहित गांववालों में खुशी का माहौल है.
इसे भी पढ़ें- बोले UPSC टॉपर शुभम के पिता- बच्चे ने मेरे अधूरे सपने को पूरा कर दिया
हर्ष सुपौल जिला के सदर प्रखंड के परसरमा निवासी मनोज पराशर के पुत्र हैं. उनके पिता पूर्णियां जिला स्थित डीएस कॉलेज में हिन्दी विभाग के प्रोफेसर हैं. बता दें कि हर्ष ने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल किया है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा कटिहार के स्कॉटिश पब्लिक स्कूल से शुरू हुई थी. वहीं से उन्होंने 10वीं एवं 12वीं की पास की.
इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रीकल कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन पूरा किया. हर्ष ने बताया कि इससे पहले उन्होंने जेईई की परीक्षा में 610वीं रैंक हासिल की थी. यहां वे आईएएस परीक्षा की तैयारी में जुट गए और दूसरे प्रयास में यूपीएससी क्लियर कर लिया.