सुपौलः सुपौल नगर परिषद में हॉल्डिंग टैक्स के नाम पर आम लोगों से लेकर सरकारी विभाग पर 50 करोड़ का टैक्स बकाया है. पिछले कई सालों से परिषद की तरफ से टैक्स वसूला ही नहीं जा रहा. इसके साथ ही नगर परिषद इलाके में स्थित सरकारी बिल्डिंग का टैक्स भी अभी तक बकाया है.
सुपौल नगर परिषद क्षेत्र में 28 वार्ड हैं तमाम वार्डो के आम जनता से लेकर सरकारी आवास और विभाग के दफ्तर होल्डिंग टैक्स नहीं दे रहे हैं. प्रशासन के इस रवैये से 50 करोड़ का टैक्स बकाया रह गया. आम लोगों का कहना है कि पिछले तीन सालों से उनके पास टैक्स का कोई नोटिस आया ही नहीं तो इसकी जानकारी भी नहीं रहती.