बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: भारत सेवक समाज महाविद्यालय में परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ, मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा - सभी जिलों में स्थापित किए जाएंगे परीक्षा परिक्षण केंद्र

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजीव कुमार ने प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की उदेश्य की चर्चा करते हुए बताया कि यह केंद्र राज्य सरकार के निर्देश पर बिहार के सभी जिले में स्थापित किया जाना है.

supaul
भारत सेवक समाज महाविद्यालय

By

Published : Jan 9, 2020, 9:47 PM IST

सुपौल: बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम के जरिए वित्त संपोषित योजना के तहत स्थानीय भारत सेवक समाज महाविद्यालय में प्राक परीक्षा निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को अनुभवी शिक्षकों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी.

सभी जिलों में स्थापित किए जाएंगे परीक्षा परिक्षण केंद्र
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए खोले गए निशुल्क केंद्र के उद्घाटन के मौके पर भूना मंडल विश्विद्यालय के कई प्राध्यापक मौजूद थे. वहीं, बड़ी संख्या में पंजीयन कराने वाले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति थी. उद्घाटन के मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजीव कुमार ने प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की उदेश्य की चर्चा करते हुए बताया कि यह केंद्र राज्य सरकार के निर्देश पर बिहार के सभी जिले में स्थापित किया जाना है. कहा कि उनके महाविद्यालय में इस केंद्र का विधिवत उदघाटन किया है.

पेश है रिपोर्ट

कई परिक्षाओं की कराई जाएगी तैयारी
जिसमें दो बैच तैयार किए गए हैं. एक बैच में 60 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है. बताया कि बाद में इसकी कैपिसिटी बढ़ाई जाएगी. आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यह केंद्र बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा. जिसमें यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग आदि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी दक्ष शिक्षकों के जरिए कराई जाएगी. केंद्र के खुलने से छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल है.

जानकारी देते प्राचार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details