बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर का असर: अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे SDO, एम्बुलेंस की वैकल्पिक व्यवस्था के दिए आदेश - subdivisional hospital

सुपौल के त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल में एंबुलेस की अभाव में वृद्ध की मौत की खबर का असर हुआ है. त्रिवेणीगंज के एसडीओ विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की.

एसडीओ

By

Published : Nov 15, 2019, 9:23 PM IST

सुपौल:जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल में एक अज्ञात वृद्ध की एम्बुलेंस के अभाव में मौत की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लिया है.

विनय कुमार सिंह, एसडीओ, त्रिवेणीगंज

क्या है पूरा मामला?
त्रिवेणीगंज के एसडीओ विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को त्रिवेणीगंज अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की. इसकी पूरी रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी. दरअसल, त्रिवेणीगंज में सड़क के किनारे एक अज्ञात वृद्ध पड़ा हुआ मिला था, जिसे स्थानीय लोगों ने त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टर ने उसकी हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया. लेकिन, अस्पताल में एंबुलेस नहीं होने के कारण किसी ने उसकी हालत पर संज्ञान नहीं लिया. लिहाजा, वृद्ध की मौत हो गई.

एसडीओ ने अस्पताल का जायजा लिया

कुव्यवस्था को लेकर एसडीओ नाराज
एसडीओ ने अपनी जांच के बाद अस्पताल प्रशासन को एम्बुलेंस की वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी. अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर एसडीओ नाराज भी दिखे.

यह भी पढ़ें-सुपौल: अस्पताल की कुव्यवस्था का शिकार हुआ बुजुर्ग, इलाज के अभाव में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details