सुपौल:जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल में एक अज्ञात वृद्ध की एम्बुलेंस के अभाव में मौत की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लिया है.
क्या है पूरा मामला?
त्रिवेणीगंज के एसडीओ विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को त्रिवेणीगंज अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की. इसकी पूरी रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी. दरअसल, त्रिवेणीगंज में सड़क के किनारे एक अज्ञात वृद्ध पड़ा हुआ मिला था, जिसे स्थानीय लोगों ने त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टर ने उसकी हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया. लेकिन, अस्पताल में एंबुलेस नहीं होने के कारण किसी ने उसकी हालत पर संज्ञान नहीं लिया. लिहाजा, वृद्ध की मौत हो गई.