बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में युवक का गला रेता शव मिला, तीन दिनों से था लापता - Crime in Supaul

सुपौल में घर से तीन दिनों से लापता युवक का नहर में गला रेता (Youth Murder in Supaul) हुआ शव मिला. घटनास्थल से पुलिस ने शराब की खाली बोतल, प्लास्टिक की ग्लास, लेडीज चप्पल व चाकू बरामद किया. पढ़ें पूरी खबर..

सुपौल में मिला लापता युवक का शव
सुपौल में मिला लापता युवक का शव

By

Published : Oct 12, 2022, 7:27 AM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल में युवक का शव मिला. युवक का गला रेता (Dead Body of Missing Youth Found in Supaul) हुआ है. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में शव को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया. पिपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कटैया स्थित सहरसा उपशाखा बड़ी नहर में युवक का शव पड़ा था. ग्रामीणों ने शव की पहचान कटैया माहे पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी प्रवीण कुमार उर्फ बिट्टू के रूप में की. युवक तीन दिनों से लापता था.

ये भी पढ़ेंः सुपौल में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, घर से कुछ दूर पर मिली लाश

तेज हथियार से काटा गया था गलाः घटना की सूचना मिलते ही पिपरा थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को नहर के पानी से बाहर निकाला. मृतक के शरीर पर गहरे जख्म थे. गला को तेज हथियार से काटा गया था. शव को देखने के बाद लग रहा था तेज हथियार से गला रेतकर हत्या कर पानी में फेंक दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल लाया. मृतक कटैया माहे पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी तरुण कुमार उर्फ दारा मंडल का 30 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ बिट्टू का आवासीय घर कटैया बड़ी नहर से पश्चिम लगभग 500 फीट की दूरी पर है.

पैंट और चप्पल से हुई पहचानः शव को देखने के बाद परिवार के लोगों ने पैंट और चप्पल से पहचान की. उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता तरुण मंडल ने बताया कि शनिवार देर शाम को बिट्टू घर से निकला था. तीन दिन तक घर वापस नहीं आया तो अपने स्तर से काफी खोजबीन की. उसका कोई अता पता नहीं चला. उसे किसी से किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं थी. लिहाजा पुलिस थाने में शिकायत नहीं की. इन्हें लग रहा था कि बेटा कहीं मेहमानी गया होगा, लौट कर घर आ जायेगा. लेकिन जब उसकी लाश को देखा तो उसके होश उड़ गये.

आर्केस्ट्रा की डांसर से था प्रेम-प्रसंगः मृतक बिट्टू की शादी 7 वर्ष पूर्व सदर थाना क्षेत्र के झखराही में हुआ था. पत्नी पूजा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह बार बार बेहोश हो जाती है. मृतक को एक 05 साल की लड़की और 03 साल का एक पुत्र है. जो पिता के शव को देखकर पिता को उठने के लिए बोल रहे है. घटना स्थल से पुलिस ने एक चाकू और लेडिज चप्पल, शराब की खाली बोतल और प्लास्टिक का ग्लास बरामद किया है. बताया जा रहा है कि आर्केस्ट्रा में नाचने गाने वाली एक नर्तकी से बिट्टू का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि पिपरा की एक लड़की उसके पति को धमकी दी थी. घटना की जानकारी पाकर सदर एसडीपीओ कुमार इन्द्र प्रकाश घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से मिलकलर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया.

ये भी पढ़ेंः सुपौल में सड़क किनारे मिला चार युवकों का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details