सुपौल: बिहार के सुपौल में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग 327ई स्थित कटैया चौक से पूरब महादेव मंदिर के समीप का है. जहां सोमवार को दिनदहाड़े पांच बाइक पर सवार हथियार बंद दस नकाबपोश अपराधियों ने ट्रक रोककर मवेशी व्यापारी से 1 लाख 55 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार दी.
ये भी पढ़ें:बगहा में फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 1.25 लाख की लूट, हथियार दिखा अपराधियों ने डिक्की से उड़ाए पैसे
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के श्रीनगर थाना अंतर्गत पुरैनी गोठ से मवेशी व्यापारी सुपौल हाट मवेशी खरीदने जा रहे थे. ट्रक में तीन व्यापारी और चालक सवार थे. व्यापारी मो. अखलाक और मो. इकबाल ने बताया कि वे लोग पिपरा थाना क्षेत्र के लिटियाही बड़ी नहर के समीप पहुंचे तो दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने वाहन रोकने को कहा.
व्यापारी मो. अखलाक ने कहा कि सभी बदमाशों के हाथ में थ्रीनट और पिस्टल था. गाड़ी नहीं रोकने पर बदमाशों ने पीछा करना शुरू कर दिया. जब कटैया शिव मंदिर के समीप पहुंचा तो ओवरटेक करके बदमाशों ने आगे से घेर लिया. उनके पास रखा एक लाख रुपये और मो. इकबाल के पास रखा 55 हजार रुपये छीन लिया. इसके बाद आक्रोशित बदमाशों ने चालक किरानंद सरदार को गोली मार दिया. गोली उनके छाती में लगी है.