बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आर्मी का भगोड़ा बना कॉन्ट्रैक्ट किलर, 'सिंघम' शिवदीप लांडे ने किया बड़ा खुलासा - etv bihar news

सुपौल में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार (Criminal Arrested In Supaul) किया गया है. जिसपर कई वारदातों में शामिल होने का आरोप है. गिरफ्तार बदमाश कोसी का सबसे बड़ा अपराधी बताया जा रहा है. जिस पर सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में कई रोड डकैती, बैंक डकैती और हत्या जैसे संगीन मामल दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
सुपौल में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 3, 2022, 10:09 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Supaul) हैं. बदमाश रोज कहीं ना कहीं आपराधिक घटनाओं को अंजाम में देने में लगे हैं. जिससे आम लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस अमन-चैन बहाल करने में लगी है लेकिन अपराधी उनके मंसूबे पर पानी फेर दे रहे हैं. हालांकि पुलिस अपराधियों को पकड़ भी रही है. फिर भी अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामलासुपौल पुलिस ने प्रतापगंज के पूर्व उप प्रमुख को गोली मारने के प्रयास मामले के जांच के दौरान कोसी के सबसे बड़े मास्टरमाइंड अपराधी (Kosi Biggest Mastermind Criminal) को गिरफ्तार किया है. जो इंडियन आर्मी का भगोड़ा है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में चरम पर अपराध, बाइक सवार अपराधियों ने बुजुर्ग को मारी गोली

कोसी का सबसे बड़ा अपराधी गिरफ्तार :गिरफ्तार अपराधीसुपौल, सहरसा और मधेपुरा में कई रोड डकैती, बैंक डकैती और हत्या जैसे संगीन मामले को अंजाम देने का मास्टर माइंड है. बुधवार को कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे (Kosi Range DIG Shivdeep Lande) ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि मधेपुरा के घेलाढ़ थाना इलाके के रहने वाले बिभूति सिंह उर्फ रूपक सिंह आर्मी का भगोड़ा है. वर्ष 2019 में एक लड़की के अपहरण के मामले में सजा काट चुका है.

'सजा काटने के दौरान ही ये जेल में अपराधियों के संपर्क में आया और जिसके बाद इसने अपराध की दुनिया में कदम रख कर कई घटनाओं को अंजाम दिया. इसका नाम तब सामने आया जब प्रतापगंज के पूर्व उप प्रमुख अनमोल भारती को गोली मारने का प्रयास हुआ. लेकिन गनीमत रही कि गोली नहीं चली. इसी जांच के दौरान बिभूति सिंह का नाम सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने इसे जोगबनी से गिरफ्तार किया और इसी की निशानदेही पर भीमनगर के एक घर से पिस्टल भी बरामद हुआ. इसने मधेपुरा सोना लूट कांड सहित सुपौल ओर सहरसा के नवहट्टा में लूटकांड ओर हत्या की बात को स्वीकार्य किया है.'- शिवदीप लांडे, डीआईजी, कोसी रेंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details