बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supaul Crime News: निर्मली थाने में तैनात हवलदार पर दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज - सुपौल में हवालदार ने दुष्कर्म किया

सुपौल के निर्मली अनुमंडल मुख्यालय में तैनात एक हवलदार पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता ने निर्मली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना में एक चौकीदार तथा एक महिला पर हवलदार को सहयोग करने का भी आरोप लगाया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. पढ़ें, पूरी खबर.

दुष्कर्म
दुष्कर्म

By

Published : Jun 12, 2023, 9:32 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल मुख्यालय में तैनात एक हवलदार द्वारा महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के बाबत पीड़िता ने निर्मली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. रेप की घटना में एक चौकीदार तथा एक महिला पर हवलदार को सहयोग करने का भी आरोप लगा है.

इसे भी पढ़ेंः Supaul Firing: भूमि विवाद में अपराधियों ने दो को मारी गोली, गंभीर अवस्था में दोनों रेफर

क्या है आरोपः पीड़ित महिला का आरोप है कि वह रविवार की रात निर्मली बाजार से अपने घर जा रही थी. इसी क्रम में प्रोफेसर कॉलोनी के समीप पहुंची तो वहां एक पहचान की महिला मिली, जो उसे बर्तन साफ करने के बहाने एक मकान में ले गई. वहां चौकीदार बौआ लाल मंडल के कमरे में ले जाकर उसे छोड़ दिया गया. जहां निर्मली थाने में तैनात एक हवलदार राम शंकर वर्मा पहले से बैठा था. आरोप है कि हवलदार राम शंकर वर्मा ने कमरा बंद कर महिला से दुष्कर्म किया.

इलाके में सनसनीः बताया जाता है कि आसपास के लोगों को मामला संदिग्ध लगा. लोगों को दुष्कर्म मामले की जानकारी मिली. इस बीच आरोपी हवलदार छत से कूद कर फरार हो गया. पीड़िता ने मामले में चौकीदार बौआ लाल मंडल की मिलीभगत की भी आशंका जताई है. घटना के बाबत निर्मली डीएसपी राजू रंजन कुमार से जब फोन पर बात की गयी तो उन्होंने मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने की बात बतायी. डीएसपी ने कहा कि जांच की जाएगी. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. एक पुलिस पर दुष्कर्म करने के आरोप लगने से इलाके में सनसनी फैल गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details