सुपौल:यूं तो ऊर्जा और निर्बाध बिजली के मामले में सुपौल को बिजली की राजधानी की संज्ञा दी जाती है. लेकिन ग्रीन उर्जा के मामले में सुपौल व राज्य समृद्ध हो, इसके लिए उर्जा विभाग द्वारा नीचे मछली और ऊपर बिजली योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस योजना के तहत पिपरा प्रखंड के दीनापट्टी पंचायत के सखुआ गांव स्थित राजा पोखर (Floating Solar Power Plant At Raja Pokhar) का चयन किया गया है. जहां फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट कार्य का शुभारंभ हो गया है.
इसे भी पढ़ें:बिहार में और बढ़ेंगे बिजली के दाम, नए साल में लग सकता है 'करंट'
सौर ऊर्जा से प्राप्त बिजली को पीपरा पीएसस के माध्यम से क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति (Power Supply In Supaul) की जायेगी. यह उर्जा विभाग की पहली योजना है. हालांकि सौर उर्जा से बिजली उत्पादन का दूसरा कार्य दरभंगा में किया जा रहा है, लेकिन राजा पोखर का कार्य बिहार रेनेवल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी स्वयं देख रही है. ग्रीन उर्जा उत्पादन की दिशा में इसे बेहतर पहल मानी जा रही है. इस विधि से उर्जा उत्पादन में किसी प्रकार के प्रदूषण की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें:बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होगा BIHAR, डगमरा जलविद्युत परियोजना पर हुआ समझौता
इस योजना के लिए स्थानीय लोगों ने ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है. ग्रामीण संजय यादव सहित अन्य ने बताया कि दूरगामी सोच को लेकर ऊर्जा मंत्री ने इस इलाके में इस योजना की मंजूरी दी. इस योजना के पूर्ण हो जाने से तैरता सौलर प्लांट से यह इलाका जगमग हो जायेगा. जिससे इलाके के लोगों में हर्ष का माहौल है.
पूरी दुनिया में उर्जा के नए-नए साधनों का विकास किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य सरकार सौर उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होते हुए सुपौल में बिहार का पहला फ्लोंटिग सोलर पावर प्लांट लगाने की मंजूरी दी है. इस योजना के तहत 525 किलो वाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा. जानकारी अनुसार योजना कार्य अहमदाबाद के जेनसोल सोलर कंपनी ने प्रारंभ कर दिया है. इस कार्य के कार्यादेश वर्ष 2020 में ही प्रदान किया जा चुका था. लेकिन हाल के दिनों में यह शुभ कार्य प्रारंभ हो गया है. सौर उर्जा से बिजली उत्पादन के लिए उपकरण भी कार्य स्थल पर जमा कर लिया गया है. इस योजना के तहत मत्स्य विभाग द्वारा पानी में मछली पालन किया जायेगा. साथ ही उर्जा विभाग द्वारा पानी पर तैरता हुआ सोलर प्लेट लगा कर ग्रीन उर्जा उत्पन्न किया जायेगा.