सुपौल: बिहार का सुपौल सदर अस्पताल (Supaul Sadar Hospital) आज दो पक्षों के विवाद में रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. चाकू से हमले और फर्श पर लथपथ खून देख सबके होश उड़ गये कि आखिर सदर अस्पताल में हो क्या रहा है, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड की तत्परता से सभी 5 हमलावरों को पकड़ लिया गया. इस हमले में 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में दो पक्षों में झड़प, 2 महिला समेत 5 लोग घायल
5 लोग गंभीर रूप से जख्मी:दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में वर्तमान मुखिया समर्थक के बेटे को हमला कर घायल कर दिया गया था. जिसके बाद गांव में विवाद भी हुआ था. वर्तमान मुखिया के समर्थक मोहम्मद मसीर अपने बेटे को लेकर सदर अस्पताल इलाज के लिए ले आये. लेकिन इस बीच गांव का विवाद अस्पताल पहुंच गया और अपने बेटे का इलाज करा रहे मोहम्मद मसीर के ऊपर पूर्व मुखिया के बेटे और उसके समर्थकों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
पुलिस ने सभी हमलावरों को दबोचा: इस बीच हंगामा होता देख वहां मौजूद बिहार पुलिस के जवानों ने सभी हमलावरों को दबोच लिया. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां वर्तमान मुखिया समर्थक की भारी भीड़ लगी है. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP